Best Sad Shayari in Hindi
दर्द भरी शायरी
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh1F2uxpC_BmDr-JparG68VhQY4gnHk_KIczExOcLaf_NaxJFbC7Qw2-Bh6WlpeVqsRC_i_DfoCcAsbC-HDN2JSwaQScKYDu9-LmMT0RqTv3nOh7DTQ__H6zg-vpwlEUqH9gHO95gp4PFe5/s400/tumblr_lqe0ifgKqZ1qzwijzo1_500_large.jpg)
सपना कभी साकार नहीं होता ,
मोहब्बत का कोई आकार नहीं होता ,
सब कुछ हो जाता है दुनिया में ,
मगर दुबारा किसी से सच्चा प्यार नहीं होता।
वो मुझसे बिछड़ कर अब तक नहीं रोया ,
कोई तो हमदर्द है उसका ,
जिसने मेरी याद तक ना आने दी।
कशिश तो बहुत है मेरे प्यार में ,
लेकिन कोई है पत्थर दिल जो पिघलता नहीं ,
अगर मिले खुदा तो मांग लूंगी उसको ,
पर सुना है खुदा मरने से पहले मिलता नहीं।
उसके इंतज़ार के मारे हैं हम ,
बस उसकी यादों के सहारे हैं हम ,
दुनिया जीत कर क्या करना है अब ,
जिसे दुनिया से जीता था ,
आज उसी से हारे हैं हम।
For Latest Deals Visit:-
|
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.