Attitude Quotes For Whatsapp
एक नींद है जो लोगों को रात भर नहीं आती….बस एक
जमीर ही है जो हर वक्त सोया रहता है
प्यार, एहसान, नफरत, दुश्मनी जो चाहो वो करलो मुझसे ,
आप की कसम वही दोगुना होकर मीलेगा
आजकल बस एक ही काम रह गया है लोगों को भरोसा
और दिल तोड़ो फिर sorry बोल दो
होगी भले ही तू तेरे बाप की परी और दुनिया की महारानी…
लेकिन तेरी जैसी 36 घूमती है मेरे आगे पीछे बनकर
नौकरानी
अहसान दोनों का ही था, मकान पर.. छत ने जता दिया और
नींव ने छुपा लिया
ज़िन्दगी में नाम हो , बदनाम हो पर गुमनाम ना हो
लोग हमारी कदर तब नहीं करते जब हम अकेले हो…….
तब करते है जब वो अकेले हों
कुछ चीजें पैसो से नहीं मिलती, और मुझे उन्ही चीजो का
शौक है
वक्त जब आँखे फेर लेता है ..शेर को तो कुत्ता भी घेर लेता
है.
अगर कोई चुप है तो इसका मतलब ये नहीं की उसे बोलना
नहीं आता, हो सकता है वो थप्पड़
मारने में यकीन रखता हो !!
दौलत तो विरासत में मिलती है, लेकिन पहचान अपने दम
पर बनानी पड़ती है
हम तो छोटे हैं अदब से सर झुका लेंगे , बड़े ये तय करलें
उनमें बड़प्पन कितना है
अक्सर दिखावे का प्यार ही शोर करता है , सच्ची मोहब्बत
तो इशारों में ही सिमट जाती है
शीशे की तरह आर पार हूँ फिर भी बहुत की समझों से
बाहर हूँ
ज़िन्दगी का बस इतना फ़साना है, दुश्मन को जलाना और
अपने रूठे हुए मेहबूब को मनाना है
माँ के लिए क्या ‘शेर’ लिखूँ…… माँ ने ही तो ‘शेर’ बनाया
है…
For Latest Deals Visit:-
|
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.