Breaking

Post Top Ad

Wednesday 7 June 2017

Awesome Life Whatsapp Status In Hindi

 Awesome Life Whatsapp Status In Hindi




जिंदगी हमेशा एक नया मौका देती है… 


सरल शब्दों में उसे ‘कल’ कहते हैं !!




हो सकता है हर दिन अच्छा ना हो, 

लेकिन हर दिने में कुछ न कुछ अच्छा होता है।




भाग्य को और दूसरों को दोष क्यों देना,,,

 जब सपने हमारे हैं तो कोशिशें भी हमारी होनी चाहिए,..!





मैं बड़ो कि इज़्जत इसलिए करता हु, 

क्यूंकि उनकी अच्छाइया मुझसे ज़्यादा है। 

और छोटो से प्यार इसलिए करता हु, 

क्यूंकि उनके गुनाह मुझसे कम है…।




जैसे ही आप हार मानने की सोचें, 

उस कारण को याद कर लें जिसकी वजह से आप अभी तक डटे हुए थे।




खुशियाँ उतनी ही अच्छी…जितनी मुट्ठियों मे समा जाए.

 छलकती ,बिखरती खुशियो को ..अक्सर नजर लग जाया करती है !



कड़ी से कड़ी जोङते जाओ तो जंजीर बन जाती है॥ 

मेहनत पे मेहनत करो तो तक़दीर बन जाती है।








इंसान को कभी हिम्मत नही हारनी चाहिए…. 

क्योंकि पहाड़ों से निकली हुई नदी ने आज 

तक रास्ते मे किसी से पूछा नहीं कि समुन्दर कितना दूर है…!!




‘धनवान’ बनने के लिए एक-एक कण का संग्रह करना पडता है, 

और ‘सफल इंसान’ बनने के लिए एक-एक

 क्षण का सदुपयोग करना पडता है।




मस्जिद में चादर चढ़ाए, या मंदिर में गंगा की धार करे…

 वो घर ही मंदिर-मस्जिद हे, जहां बच्चे मा-बापका सत्कार करे..





जीवन में दो चीजों का कभी अंत नहीं होता :

 भगवान की कथा, और मनुष्य की व्यथा !!




अगर दुनियां तुम्हारी क्षमता पर संदेह करे तो 

दुखी मत होना क्योंकि सोने की शुद्धता पर 

ही संदेह किया जाता है लोहे की नही ।




बहुत तेज़ दीमाग चाहिए. गलतियाँ निकालने के लिए. 


लेकिन एक सुंदर दिल होना चाहिए गलतियाँ कबूल करने के लिए | 



खोने की दहशत और पाने की चाहत न होती, 

तो ना ख़ुदा होता कोई और न इबादत होती .



जो कुछ खोया वो मेरी नादानी थी और जो भी 

पाया वो प्रभू की मेहरबानी थी, खुबसूरत रिश्ता है

 मेरे और भगवान के बीच में, 

ज्यादा मैं मांगता नहीं और कम वो देता नहीं……….




कल स्कूल में ek ladke से उसकी क्लास टीचर ने पूछा कि ….
गांव और शहर में क्या अन्तर है ….??

 बहुत सुन्दर उत्तर दिया उसने …. इतना ही अन्तर है

 कि गांव में , कुत्ते आवारा घूमते हैं और गौमाता पाली जाती है …..

 और शहर में कुत्ता पाला जाता है और गौमाता आवारा घुमती हैं ..





नदी का पानी मीठा होता है क्योंकि वो देती रहती है। 

सागर का पानी खारा होता है क्योंकि वो हमेशा लेता रहता है। 

नाले का पानी हमेशा दुर्गंध देता है क्योंकि वो रूका हुआ होता है। 

यही जिंदगी है देते रहोगे तो सबको मीठे लगोगे ।

 लेते रहोगे तो खारे लगोगे। 

और अगर रुक गये तो सबको बेकार लगोगे.. 



खूबसूरत है वो लब……जिन पर, 

दूसरों के लिए कोई दुआ आ जाए!! 


खूबसूरत है वो दिल जो किसी के, दुख मे शामिल हो जाए !




जीवन में आपसे कौन मिलेगा- ये समय तय करेगा .

 जीवन में आप किससे मिलेंगे ये आपका दिल तय करेगा । 

परजीवन मे आप किस किस के दिल में बने रहेगे 

यह आपका व्यवहार तय करेगा !!!



माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे। 

वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे ! 

“समय आव्ये सबंधो नी किंमत समजाय छे, 

बाकी सबंधो तो बधा सोना ना ज कहेवाय ..

For Latest Deals Visit:-

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Post Top Ad

Pages